पाकिस्तान ने सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल हत्फ-9 का 11 फरवरी 2013 को सफल परीक्षण किया.
मिसाइल हत्फ-9 से संबंधित मुख्य तथ्य:
• यह मिसाइल 60 किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम है.
• मिसाइल हत्फ-9 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
• मिसाइल हत्फ-9 का दूसरा नाम नस्र (NASR) भी है.
• यह मिसाइल सभी ज्ञात सामरिक विरोधी मिसाइल रक्षा प्रणाली को परास्त करने में सक्षम है.
विदित हो कि हत्फ-9 का पहला परीक्षण अप्रैल 2011 में किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation