पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को वर्ष 2007 में आपातकालीन स्थिति लागू करने से संबंधित मामले में 19 अप्रैल 2013 को गिरफ्तार किया गया.
परवेज मुशर्रफ को न्यायिक न्यायाधीश मोहम्म्द अब्बस शाह की न्यायालय में पेश किया गया, जिन्होंने परवेज मुशर्रफ को पुलिस हिरासत में भेज दिया. न्यायाधीश ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह दो दिन के भीतर पूर्व सैनिक तानाशाह को आतंकवाद निरोधक न्यायालय के समक्ष पेश करें.
विदित हो कि परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के पहले पूर्व सेना अध्यक्ष हैं, जिन्हें इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. परवेज मुशर्रफ 4 वर्ष के स्वनिर्वासन के बाद 24 मार्च 2013 को दुबई से कराची (पाकिस्तान) वापस लौटे थे. तालिबान की हत्या की धमकियों के बावजूद मुशर्रफ 11 मई 2013 से शुरू होने वाले आम चुनाव में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष परवेज मुशर्रफ स्वदेश लौटे...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation