ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और चार्ली टर्नर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में 4 फरवरी 2013 को शामिल किया गया. वर्ष 2013 के एलेन बॉर्डर पदक समारोह के दौरान इन दोनों को यह सम्मान प्रदान किया गया.
ग्लेन मैकग्रा ने 14 वर्ष के टेस्ट कॅरियर में 124 मैच खेले और 21.64 की औसत से 563 विकेट लिए, जो किस तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं. ग्लेन मैकग्रा किसी भी गेंदबाज द्वारा कुल मिलाकर लिए गए विकेटों में शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले के बाद चौथे स्थान पर हैं.
ग्लेन मैकग्रा ने एकदिवसीय कॅरियर में 381 विकेट लिए, जो इतिहास में छठे सर्वाधिक हैं. वर्ष 2007 विश्व कप में ग्लेन मैकग्रा ने 26 विकेट लिए और वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे.
एलेन बॉर्डर पदक (2000) और विस्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर (1998) जैसे सम्मान पा चुके ग्लेन मैकग्रा को दिसंबर 2012 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
इसके अलावा चार्ली टर्नर ने वर्ष 1887 में सिडनी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 15 रन देकर छह विकेट लिए थे. वर्ष 1887 से 1895 तक 17 टेस्ट मैचों (सभी इंग्लैंड के खिलाफ) में चार्ली टर्नर ने 16.53 की औसत से 101 विकेट लिए, जो कि 100 से अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation