बैंकिंग कारोबार के लिए अहम लिबोर दरों में छेड़छाड़ के मामले में ब्रिटेन के रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) पर अमेरिकी और ब्रिटिश नियामकों ने 61.2 करोड़ डॉलर (लगभग 3244 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया.
इससे पहले इस मामले में स्विस बैंक यूबीएस पर 1.5 अरब डॉलर और ब्रिटिश बैंक बार्कलेज पर 45 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया. इन बैंकों ने गुटबंदी करके लंदन इंटरबैंक बेंचमार्क रेट (लिबोर) में मनमाफिक बदलाव किए थे.
दरों में घालमेल के इस मामले में अमेरिकी और ब्रिटिश नियामक जेपी मॉर्गन, ड्यूश बैंक और सिटीग्रुप सहित दर्जन भर बैंकों और ब्रोकरेज फर्मो की जांच कर रहे हैं.
विदित हो कि लिबोर और यूरीबोर जैसी दरों का उपयोग बैंकिंग क्षेत्र में खरबों डॉलर की वित्तीय संपत्तियों की कीमतें तय करने में किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation