भारत की महिला पिस्टल निशानेबाज राही सरनोबत ने साउथ कोरिया के चांगवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ विश्व कप प्रतियोगिता की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक 5 अप्रैल 2013 को जीता. उन्होंने इसी के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने दक्षिण कोरिया की पिस्टल निशानेबाज कियोंग किम को फाइनल में 8-6 से पराजित किया.
राही सरनोबत से संबंधित मुख्य तथ्य
• राही सरनोबत ने अमेरिका में वर्ष 2011 वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता था.
• वर्ष 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए रजत पदक जीता था.
• वर्ष 2012 के लंदन ओलम्पिक खेलों में राही सरनोबत भारत की सबसे कम उम्र की निशानेबाज थी.
विदित हो कि राही सरनोबत इसके साथ ही अंजलि भागवत, गगन नारंग, संजीव राजपूत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रोजन सोढी और मानवजीत सिंह संधू जैसे निशानेबाजों के क्लब में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने देश के लिए आईएसएसएफ विश्वकप में स्वर्ण पदक जीते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation