टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक मुकुंद गोविंद राजन को टाटा समूह का प्रवक्ता और ब्रांड कस्टोडियन 6 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. मुकुंद गोविंद राजन द्वारा टाटा समूह के कॉरपोरेट संचार और देश-विदेश में ब्रांड संबंधी गतिविधियों की जिम्मेदारी संभाली जानी है. इसके साथ ही उनके द्वारा टाटा समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों की भी निगरानी की जानी है.
विदित हो कि साइरस मिस्त्री के टाटा समूह का चेयरमैन पद संभालने के बाद यह पहली बड़ी नियुक्ति है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation