रोहिंटन एफ नरीमन ने भारत के सोलिसिटर जनरल पद से 4 फरवरी 2013 को इस्तीफा दे दिया. 56 वर्षीय रोहिंटन एफ नरीमन को सोलिसिटर जनरल पद पर 23 जुलाई 2011 को नियुक्त किया गया. उन्होंने एसजी गोपाल सुब्रमण्यम का स्थान लिया. एसजी गोपाल सुब्रमण्यम ने सोलिसिटर जनरल के पद से 14 जुलाई 2011 को इस्तीफा दे दिया था.
रोहिंटन एफ नरीमन न्यायविद फली एस नरीमन के पुत्र हैं. सोलिसिटर जनरल देश (भारत) का दूसरा सबसे वरिष्ठ विधि अधिकारी होता है. महान्यायवादी भारत सरकार का सबसे बड़ा (सर्वप्रथम) विधि अधिकारी होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation