वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति की शपथ 8 मार्च 2013 को ली. इन्होंने ह्यूगो चावेज़ का स्थान लिया. वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ का 5 मार्च 2013 को निधन हो गया था. ह्यूगो चावेज़ समाजवादी पार्टी के नेता थे.
कार्यवाहक राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शपथ ग्रहण के बाद निर्वाचन आयोग को राष्ट्रपति चुनाव करवाने का निर्देश दिया.
देश के सर्वोच्च न्यायालय ने निकोलस मादुरो का रास्ता साफ करते हुए कहा था कि वे कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभालने और नए चुनावों में उम्मीदवारी पेश करने के लिए स्वंतत्र हैं. 50 वर्षीय निकोलस मादुरो एक उदारवादी नेता हैं.
वेनेजुएला के निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति के लिए चुनाव 14 अप्रैल 2013 को कराए जाने का निर्णय लिया.
विदित हो कि वर्ष 1999 के देश के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के निधन या अक्षमता की स्थिति में राष्ट्रीय असेम्बली (संसद) का अध्यक्ष देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद ग्रहण करता है तथा 30 दिन के अंदर नया चुनाव कराता है. अक्टूबर 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ ने चौथे कार्यकाल के लिए देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे. राष्ट्रपति के चुनाव में उन्होंने एनटीक केप्रीलेस को पराजित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation