वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज का कैंसर के कारण कराकास के सैन्य अस्पताल में 5 मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे. यह जानकारी दक्षिण अमरीकी देश वेनेजुएला के उप राष्ट्रपति निकोलस मादुरो मोरोस ने दी. देश के विभिन्न स्थलों पर राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाया गया.
विनेजुएला के संविधान के अनुसार वर्तमान राष्ट्रपति के निधन होने के बाद देश में अल्प समय में पुनः आम चुनाव कराए जाते हैं. शावेज की पूर्व इच्छानुसार वर्तमान उप राष्ट्रपति निकोलस मादुरो मोरोस द्वारा संभवतः शावेज दल का प्रतिनिधित्व कर चुनाव में भाग लिया जाना है.
वेनेजुएला एक लैटिन अमेरिकी देश है. तेल प्रचुर देश के भविष्य को लेकर अनिश्चितता है. कभी लैटिन अमेरिका की बलुंद आवाज रहे शावेज 10 दिसंबर को क्यूबा के लिए उड़ान भरने के बाद से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए. उनके निधन पर देश में सात दिनों का शोक घोषित किया गया.
विदित हो कि वेनेजुएला में अक्टूबर 2012 में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुए. इसमे ह्यूगो शावेज चौथे कार्यकाल के लिए देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. 14 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद अक्टूबर 2012 में वह पुन: निर्वाचित हुए. मगर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते गत 10 जनवरी 2013 को शपथ नहीं ग्रहण कर सके. शावेज शावेज लैटिन अमेरिका के सबसे विवादास्पद नेताओं में से एक थे. सेना में पैराट्रूपर रहे शावेज वर्ष 1992 में सैन्य तख्तापलट की विफल कोशिश के बाद नेता के तौर पर पहली बार सुर्खियों में आए थे. फिर छह वर्ष बाद ही वेनेजुएला की राजनीति में मची उथल-पुथल के बाद वह जनाक्रोश की लहर पर सवार होकर राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंच गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation