संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया के इस्लामी गुट अल नुसरा फ्रंट पर अलकायदा के साथ संबंध होने के कारण प्रतिबंध लगा दिया. ऑस्ट्रेलिया के राजदूत गैरी क्विनलेन की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया.
सुरक्षा परिषद की सीरिया के अभिवादी विद्रोही गुट अल नुसरा फ्रंट पर प्रतिबंध के चलते उसे कोई भी देश हथियारों की आपूर्ति अब नहीं कर सकता है. उसके बैंक खातों पर रोक लगा दी जानी है और अल नुसरा गुट के सदस्यों की किसी भी देश में आवाजाही पर रोक लग जानी है.
अल नूसरा फ्रंट सीरिया सरकार के विरुद्ध संघर्ष में आगे रहा है लेकिन उसके कट्टरपंथी इरादों, सीरिया में रूढ़िवादी मुस्लिम सरकार के गठन के वायदे और आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े होने के चलते सुरक्षा परिषद ने यह प्रतिबंध लगाया.
विदित हो कि अमेरिका ने दिसंबर 2012 में ही अल नुसरा को अलकायदा से जुड़े होने के चलते आतंकी संगठनों की काली सूची में डाल दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation