सितार वादक पंडित रविशंकर को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट ग्रैमी पुरस्कार से 9 फरवरी 2013 को सम्मानित किया गया. विलशेयर ईबेल थिएटर में आयोजित प्री ग्रैमी समारोह में यह सम्मान उनकी दोनों बेटियों अनुष्का शंकर और नोहरा जोंस ने ग्रहण किया.
इसके साथ ही पंडित रविशंकर ने सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एल्बम श्रेणी का ग्रैमी पुरस्कार अपनी एल्बम द लिविंग रूम सेशंस-पार्ट-1 के लिए जीता. पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर भी अपने एल्बम ट्रैवलर के लिए इसी श्रेणी मे नामांकित हुई थीं.
विदित हो कि सितार वादक पंडित रविशकर का अमेरिका के सेन डियागो में 12 दिसंबर 2012 को निधन हो गया था.
सितार वादक पंडित रविशंकर लाइफटाइम अचीवमेंट ग्रैमी पुरस्कार के लिए चयनित...
सितार वादक पंडित रविशंकर का अमेरिका के सेन डियागो में निधन...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation