20वें राष्ट्रमंडल खेल का 23 जुलाई 2014 को ग्लासगो (स्कार्टलैंड) में शुभारंभ हुआ. ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने इसका उद्घाटन किया. मुख्य उद्घाटन समारोह ग्लासगो के सेल्टिक पार्क में आयोजित किया गया. 20वें राष्ट्रमंडल खेल का समापन 3 अगस्त 2014 को होगा.
सेल्टिक पार्क में आयोजित उद्घाटन समारोह में क़रीब दो हज़ार कलाकारों ने हिस्सा लिया. सेल्टिक पार्क को स्कॉटलैंड में फ़ुटबॉल के घर के रूप में जाना जाता है. यहाँ पर यूरोप की सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जो क़रीब सौ मीटर लंबी, 11 मीटर ऊंची और क़रीब 38 टन वजनी है. मुख्य उद्घाटन समारोह को दुनिया भर में क़रीब डेढ़ अरब लोगों ने टीवी देखा.
विदित हो कि लंदन ओलंपिक खेलों में रजत पदक विजेता निशानेबाज़ ‘विजय कुमार’ 20वें राष्ट्रमंडल खेल के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक थे. 'नगाड़ा बजा' की धुन पर भारत के 224 खिलाडियों के दल ने मुख्य स्टेडियम में प्रवेश किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation