74वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2013 में पुरुष एकल का खिताब सौम्यजीत घोष ने जीता. टेबल टेनिस के पुरुष खिलाड़ी 19वर्षीय सौम्यजीत घोष ने छह बार के चैंपियन अचंत शरत कमल को 4-2 से पराजित किया. इसी जीत के साथ सौम्यजीत घोष राष्ट्रीय टेबल टेनिस जीतने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. फाइनल मैच रायपुर (छत्तीसगढ़) में 12 जनवरी 2013 को खेला गया. खिताब जीतने पर सौम्यजीत घोष को 2.30 लाख रुपए नगद और महाराजा पीतमपुरा कप दिया गया.
महिला एकल का खिताब के शामिनी ने जीता. के शामिनी ने फाइनल मैच में वर्ष 2012 की विजेता पौलोमी घटक को 4-1 से हराकर तीसरी बार यह खिताब जीता. के शामिनी को त्रावनकोर कप और 1.45 लाख रुपए नगद का पुरस्कार दिया गया.
पुरुष युगल वर्ग में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) के सौरव चक्रबर्ती और जी साथियान की जोड़ी ने रेलवे के अमन बाल्गू और नोएल पिंटो को 11-5, 11-5, 12-10 से हराकर 74वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष युगल का खिताब जीत लिया.
महिला युगल का खिताब आंध्र प्रदेश की के स्पूर्ति और निकहत बानू की जोड़ी ने जीता. इन्होंने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) की मधुरिका पाटकर और पूजा सहस्त्रबुद्धे की जोड़ी को पराजित किया.
मिश्रित युगल का खिताब दिल्ली के उत्कर्ष गुप्ता और मनिका बत्रा की जोड़ी ने गुजरात के हरमीत देसाई और फ्रेनाज चिपिया की जोड़ी को 11-8, 11-5, 11-6 से पराजित कर जीत लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation