
एमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस 27 जुलाई 2017 को विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बने. यह घोषणा उनकी कंपनी के शेयरों में आये उछाल के कारण की गयी. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में एमेज़न के शेयर 1.3 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,065.92 डॉलर के स्तर पर पहुंच गए.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार इस समय बेजोस के पास 90.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है जबकि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के पास 90 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. शेयरों में उछाल से एक दिन पूर्व तक बिल गेट्स 90 बिलियन डॉलर के साथ अमीरों की सूची में पहले नंबर पर थे जबकि बेजोस 89 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर थे.
मुख्य बिंदु
• फ़ोर्ब्स की सूची में जगह बनाने वालों में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग भी शामिल हैं जिनकी संपत्ति तकरीबन 72.9 अरब अमेरिकी डॉलर की है.
• बेजोस की अधिकतर संपत्ति एमेजन में है जबकि वह ब्लू ओरिजिन कंपनी और ‘वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार के मालिक भी हैं.
• माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स मई 2013 से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं जो अब पहली बार दूसरे स्थान पर आये हैं.
जेफ़ बेज़ोस
• बेजोस का जन्म 12 जनवरी 1964 में न्यू मैक्सिको के अल्बूकर्क में हुआ था.
• उनका परिवार शुरू से ही काफी अमीर था. अमेरिका के टेक्सस में उनके परिवार के नाम 25 हजार एकड़ जमीन मौजूद थी. वे उस समय टेक्सस के सबसे अमीर लोगों में शुमार थे.
• बेजोस ने हाईस्कूल में फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में साइंस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपना नाम दर्ज करा दिया था और यहां उन्हें सिल्वर नाइट पुरस्कार भी मिला.
• बेजोस बाद में नेशनल मेरिट स्कॉलर भी बने. इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित प्रिंसटन युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.
• बेजोस ने 1986 में वॉल स्ट्रीट में कंप्यूटर साइंस क्षेत्र में काम किया और एक कंपनी फिटेल के लिए अंतरराष्ट्रीय कारोबार को देखते हुए एक डिजिटल नेटवर्क तैयार किया.
• कुछ अन्य कंपनियों में काम करने के बाद बेजोस ने 1994 में अमेजन कंपनी की शुरुआत की.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation