बॉलीवुड फ़िल्मों में लंबे समय से सक्रिय अभिनेता इंदर कुमार का 28 जुलाई 2017 को मुंबई में निधन हो गया. वे 44 वर्ष के थे. इंदर कुमार अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म ‘फटी पड़ी है यार’ की शूटिंग कर रहे थे. वे सलमान खान के साथ फिल्म 'वॉन्टेड' में नजर आए थे.
इंदर कुमार के बारे में:
• इंदर कुमार का जन्म 26 अगस्त 1973 को जयपुर,राजस्थान में हुआ था.
• उन्होंने वर्ष 1996 में फिल्म ‘मासूम’ के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
• इंदर कुमार बॉलीवुड में कई बड़ी फ़िल्मों का हिस्सा रह चुके थे.
• वे सलमान के साथ ‘तुमको न भूल पाएंगे’ और अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ फ़िल्म में अभिनय कर चुके हैं.
• इंदर कुमार बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, इसके अलावा वे टीवी शो में भी किरदार निभा चुके हैं.
• इंदर कपूर 20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे.
• इंदर कुमार वर्ष 2017 में रिलीज होने वाली फिल्मों 'हू इज द फर्स्ट वाइफ और माय फादर' और 'एक छोटी सी गुजारिश' में भी काम कर चुके थे.
• वे इसके अलावा एकता कपूर के सुप्रसिद्ध टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में मिहिर वीरानी का किरदार भी निभा चुके हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation