डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह पर पंचकुला सीबीआई कोर्ट में 25 अगस्त 2017 को फैसला सुनाया गया. कोर्ट ने फैसले में राम रहीम को दोषी करार दिया तथा 28 अगस्त को अगली सुनवाई होगी.
सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि राम रहीम इस मामले में दोषी हैं तथा उन पर सज़ा की सुनवाई 28 अगस्त को होगी.
गौरतलब है कि कोर्ट के बाहर डेरा समर्थक कई दिनों से डटे हुए थे और पंजाब व हरियाणा में हंगामा जारी था. फैसले से पहले पंचकुला के रिहायशी इलाकों की बिजली काट दी गयी ताकि क्षेत्र में शांति बनी रही.
पृष्ठभूमि
- वर्ष 2002 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक साध्वी ने यौन शोषण की शिकायत भेजी थी.
- मई 2002 में तथ्यों की जांच का उत्तरदायित्व सिरसा के सेशन जज को सौंपा गया.
- दिसंबर 2002 में सीबीआई ब्रांच ने राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया वर्ष 2005-2006 के बीच में सतीश डागर ने इन्वेस्टिगेशन की और उस साध्वी को ढूंढा जिसका यौन शोषण हुआ था.
- इसके बाद जुलाई 2016 में मामले की सुनवाई के दौरान 52 गवाह कोर्ट में पेश हुए.
- इसके बाद डेरा प्रमुख ने विदेश जाने के लिए अपील दायर की लेकिन कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी.
- तत्पश्चात 17 अगस्त 2017 को बहस खत्म हुई और अब 25 अगस्त कोराम रहीम को दोषी करार दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation