चीन ने विश्व का पहला विद्युत् संचालित मालवाहक जहाज लॉन्च किया

Nov 15, 2017, 09:47 IST

पर्यावरण एवं टेक्नोलॉजी दोनों ही दृष्टिकोण से उन्नत इस जहाज को दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत के ग्वांगझोउ में प्रस्तुत किया गया.

China launches worlds first fully electric cargo ship
China launches worlds first fully electric cargo ship

चीन ने 14 नवंबर 2017 को विश्व का पहला ऐसा समुद्री मालवाहक जहाज लॉन्च किया जो पूरी तरह से विद्युत् संचालित है. यह पर्यावरण एवं टेक्नोलॉजी दोनों ही दृष्टिकोण से उन्नत माना जा रहा है. इस जहाज को दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत के ग्वांगझोउ में प्रस्तुत किया गया.

अभी तक अमेरिका अथवा अन्य विकसित देश इस तकनीक को इजाद नहीं कर पाए हैं जबकि चीन ने इस क्षेत्र में पहल की है. इसकी अन्य विशेषताओं के अलावा इसकी ख़ास बात यह है कि इसे पूरी क्षमता के साथ दो घंटे चार्ज करने पर यह 200 टन माल के साथ 80 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है.

Rojgar Samachar eBook

विद्युत् संचालित मालवाहक जहाज

•    चीनी अखबार पीपल्स डेली के मुताबिक 70.5 मीटर लंबे जहाज को दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत के ग्वांगझोउ में लॉन्च किया गया. इसमें 600 टन वजन ढोने की क्षमता है.

•    इस जहाज में पावर देने के लिए लीथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसके तहत इसमें 26 टन लिथियम बैटरीयां लगाई गई हैं.

•    चीन द्वारा निर्मित यह जहाज 12.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है.

•    इस जहाज को पर्यावरण हितैषी बताया जा रहा है. ‘ग्लोबल टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार जहाज में जीवाश्म ईंधन का उपयोग नहीं किया गया है, इसलिए यह कार्बन, सल्फर और पीएम 2.5 सहित कुछ उत्सर्जित नहीं करता है.

•    इसका इस्तेमाल यात्रियों को ले जाने और माल ढोने के लिए भी किया जा सकता है.

•    इसका निर्माण वांगझोउ शिपयार्ड इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड द्वारा किया गया है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News