केनिथ जस्टर भारत में अमेरिकी राजदूत नामित

Sep 4, 2017, 16:20 IST

केनिथ जस्टर, रिचर्ड वर्मा का स्थान लेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा शपथ लेने के बाद से यह पद खाली पड़ा है.

Kenneth Juster as US ambassador to India
Kenneth Juster as US ambassador to India

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सितंबर 2017 के प्रथम सप्ताह में केनिथ जस्टर को भारत के अगले राजदूत के रूप में नामित किया. गौरतलब है कि व्हाइट हाउस ने जून में बयान जारी कर कहा था कि जस्टर को भारत में अमेरिका का दूत नियुक्त किया जायेगा.

केनिथ जस्टर


•    जस्टर वर्ष 2001-2005 के बीच वाणिज्य अवर सचिव के तौर पर अपनी सेवायें दे चुके हैं.

•    वे वर्ष 1992-1993 के मध्य विदेश मंत्रालय में कार्यवाहक वाणिज्य दूत भी रहे.

•    उन्होंने हार्वर्ड लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की.

•    जस्टर ने हार्वर्ड के जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से पब्लिक पॉलिसी में स्नातकोतर डिग्री हासिल की.

•    अमेरिका के वाणिज्य अवर सचिव के तौर पर जस्टर द्वारा भारत तथा यूएस के मध्य असैन्य परमाणु सहयोग विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी.

•    अपने कार्यकाल में उन्होंने अमेरिका-भारत उच्च प्रौद्योगिकी सहायता समूह की स्थापना भी की.

•    केनिथ जस्टर को वर्ष 2004 में ब्लैकविल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News