इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी बेन स्टोक्स और उनके साथी एलेक्स हेल्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया. कुछ समय पूर्व ही बेन स्टोक्स को सड़क पर मारपीट करने की वजह से गिरफ्तार किया गया था.
क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में अगले आदेश तक दोनों के क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दी है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स का हिंसा करते हुए वीडियो सामने आने पर यह निर्णय लिया गया. स्टोक्स को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.4 का दोषी पाया गया है जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगियों के साथ गलत भाषा या संकेतों से अनुचित व्यवहार करना वर्जित है.
हिंदी करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस घटना के बाद स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे से बाहर रखा गया था. इंग्लैंड का यह ऑल राउंडर इस वक्त शानदार फॉर्म में है जिसकी वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया था.
आईसीसी के नियम के अनुसार यदि खिलाड़ी के 24 महीनों में चार नकारात्मक अंक हो जाते हैं तो वह कुछ मैचों के लिए प्रतिबंधित हो सकता है. बयान में कहा गया है, "स्टोक्स ने अपनी गलती मानी और आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून द्वारा दी गई सजा को मंजूर कर लिया. इसी कारण किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी." स्टोक्स पर यह आरोप मैदानी अंपायर क्रिस गैफैने और एस.रवि, तीसरे अंपायर मारियस इरसम्स तथा चौथे अंपायर निक कुक ने लगाए थे.
यह भी पढ़ें: आईसीसी ने क्रिकेट में नये नियमों की घोषणा की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation