इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराकर महिला विश्वकप जीता

Jul 24, 2017, 12:41 IST

इंग्लैंड की टैमी बीमाउन्ट को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 410 रन बनाये थे.

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 23 जुलाई 2017 को भारत की टीम को महज 9 रन से हराकर वर्ष 2017 का महिला विश्वकप खिताब जीता. यह मैच लंदन स्थित लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था. यह इंग्लैंड द्वारा जीता गया चौथा विश्वकप है.

वर्ष 2017 में खेला गया महिला विश्वकप मुकाबला इसका 11वां संस्करण था. इंग्लैंड की टैमी बीमाउन्ट को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 410 रन बनाये थे.

दक्षिण अफ्रीका की डेन वैन निएकर्क को ने इस दौरान सबसे अधिक 15 विकेट हासिल किये.

England beats India by 9 runs to lift ICC Women's World Cup 2017


आईसीसी महिला विश्व कप

•    महिला विश्व क्रिकेट टूर्नामेंट विश्व के प्रतिष्ठित एवं पुराने महिला खेलों में से एक है.

•    इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा किया जाता है.

•    वर्ष 2005 तक इसका प्रबंधन एक पृथक विभाग अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट काउंसिल (आईडब्ल्यूसीसी) द्वारा किया जाता था.

•    पुरुषों के क्रिकेट विश्वकप के आयोजन के बाद पहला महिला विश्वकप इंग्लैंड में 1973 में आयोजित किया गया.

CA eBook


•    अब तक 11 विश्वकप आयोजित किये जा चुके हैं जिन्हें पांच विभिन्न देशों में आयोजित किया गया. इनमें भारत और इंग्लैंड में तीन-तीन बार इसे आयोजित किया जा चुका है.

•    ऑस्ट्रेलिया अब तक की सबसे सफल टीम है जिसने छह बार ख़िताब जीता है. इंग्लैंड ने चार बार तथा न्यूज़ीलैण्ड ने एक बार ख़िताब जीता है. भारत दो बार और वेस्टइंडीज एक बार फाइनल तक पहुंच चुके हैं.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News