अमेरिकी पत्रिका फ़ोर्ब्स ने दुनिया के टॉप-100 टेक अमीरों की वर्ष 2017 की सूची जारी की है. सूची के अनुसार भारत के अजीज प्रेमजी 15वें और एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर 86,400 करोड़ रु. के साथ 18वें नंबर पर हैं.
फ़ोर्ब्स के अनुसार दुनिया के टॉप-100 टेक अमीरों की संपत्ति पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई. टेक अमीरों की कुल संपति 69.15 लाख करोड़ रुपए (1.08 ट्रिलियन डॉलर) है.
संपत्ति के यह आंकड़े पिछले वर्ष से 12.10 लाख करोड़ रु. ज्यादा है. दुनिया के सभी देशों की कुल जीडीपी 4,900 लाख करोड़ रु.(78 ट्रिलियन डॉलर) है. इस लिहाज से 100 टेक अमीरों की संपत्ति दुनिया की जीडीपी का 1.4% है.
पिछले वर्ष ग्लोबल जीडीपी 3.1% बढ़ी थी, जबकि टेक अमीरों की संपत्ति में 21% का इजाफा हुआ. फोर्ब्स की टॉप-100 टेक लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स नंबर एक पर हैं.
बिल गेट्स की कुल संपत्ति 5.57 लाख करोड़ रु है. यह पिछले वर्ष से 41.6 हजार करोड़ रु ज्यादा है. विप्रो फांउडर अजीम प्रेम जी 1.16 लाख करोड़ रु. के साथ 15वीं पोजिशन पर हैं. एक माह पूर्व कुछ घंटों के लिए बिल गेट्स को पीछे छोड़ने वाले अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 5.22 लाख करोड़ रु. के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
इस वर्ष सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले टेक अमीर फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 4.45 लाख करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति इस साल 1 लाख करोड़ रु. बढ़ी है.
12 महीनों में फेसबुक के स्टॉक में 34% का इजाफा हुआ. लिस्ट में 16 टेक अमीर ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 से कम है.
सूची में भारत के दो टेक अमीर-
सूची में भारत के दो टेक दिग्गज भी शामिल हैं. इनमें विप्रो फांउडर अजीम प्रेम जी 1.16 लाख करोड़ रु. के साथ 15वें और एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर 86,400 करोड़ रु. के साथ 18वें नंबर पर हैं. भारतीय मूल के अमेरिकी ऋषि शाह 23 हजार करोड़ के साथ 69 वें नंबर पर हैं.
सूची में 33 अमीर टेक कारोबारी एशिया से हैं.
अमेरिकी पत्रिका फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सूची में 100 में से 50 अमेरिकी हैं.
सूची के अनुसार टॉप-10 में 8 अमेरिका और दो चीन के हैं.
इनमें से तीन चौथाई अमेरिका के 8 अन्य राज्यों से हैं, जिनमे अधिकतर कैलिफोर्निया में रहते हैं.
फ़ोर्ब्स सूची में छह महिलाएं-
फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सूची में 100 टेक अमीरों में 6 महिलाएं हैं. इस बार एक महिला बढ़ी है. सूची के अनुसार सबसे अमीर महिला हांगकांग की झोउ कुनफी हैं. उनकी संपत्ति 64 हजार करोड़ रुपए है.
फ़ोर्ब्स के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान श्याओमी के मालिक लेई जुन को हुआ. उनकी संपत्ति 18,500 करोड़ रु. घटी है. उबर के कालानिक की संपत्ति 9,600 करोड़ रु. घटी.
दुनिया के टॉप-5 टेक अमीर
नाम कंपनी संपत्ति
बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट 5.57
जेफ बेजोस अमेजन 5.22
मार्क जुकरबर्ग फेसबुक 4.45
लैरी एलिसन ओरेकल 3.79
लैरी पेज गूगल 2.80
(संपत्ति लाख करोड़ रुपए में है)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation