सार्क के आठ सदस्य देशों में से चार देशों ने 9 - 10 नवम्बर 2016 में आयोजित होने वाले इस्लामाबाद सार्क शिखर सम्मेलन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होने वाल यह 19 वां सार्क शिखर सम्मेलन है.
शिखर सम्मेलन में भारत के हिस्सा नहीं लेने के फैसले के बाद बांग्लाशदेश, अफगानिस्तान और भूटान ने भी सम्मेलन के बहिष्कार का फैसला किया. सम्मेलन के बहिष्कार का कारण पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से लगातार जारी आतंकवाद है.
भारत ने सर्वप्रथम सार्क सम्मलेन के बहिष्कार का निर्णय लिया. बाद में अन्य देशों ने अपने निर्णय से अवगत कराया. इस निर्णय की जानकारी सार्क शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे नेपाल को दे दी गयी है. सार्क देशों के पूर्व महासचिव डॉ. शीलकांत शर्मा के अनुसार भारत का निर्णय उचित है.
बांग्लाशदेश-
- बांग्लाशदेश के अनुसार एक देश द्वारा उसके आंतरिक मामलों में बढ़ते हस्तक्षेप से जो वातावरण निर्मित हुआ है, उससे नहीं लगता कि इस्लामाबाद में होने वाला 19वां सार्क शिखर सम्मेलन अपने उद्देश्यों में सफल होगा.
- विदेश मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2016 में बांग्लादेश, पाकिस्तान में होने वाली सार्क सम्मेलन में भाग नहीं लेगा.
- बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान के बढ़ते हस्तक्षेप के मद्देनजर यह निर्णय लिया.
- बांग्ला देश ने अपने निर्णय की जानकारी बीती शाम सार्क के मौजूदा अध्यनक्ष नेपाल को दे दी.
भूटान-
क्षेत्र में हाल ही में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए भूटान ने भी सम्मेलन में हिस्सा लेने में असमर्थता जताई है.
भूटान के अनुसार मौजूदा वातावरण सम्मेलन की सफलता के सन्दर्भ में उचित नहीं है.
भूटान ने आतंकवाद के कारण क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति को लेकर उसने सार्क के कुछ सदस्य देशों से भी चिन्ताएं साझा की हैं.
अफगानिस्तान-
- अफगानिस्तान ने भी क्षेत्र में बिगड़े हालात के दृष्टिगत सार्क सम्मलेन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की है.
सार्क सम्मेलन का उद्देश्य-
- आतंकवाद के निरंतर जारी रहते सार्क शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ही पूरा नहीं होता. सार्क का प्रमुख उद्देश्य आपसी वैचारिक मन मुटाव और वैमनस्यता से ऊपर उठ कर आपसी सहयोग से क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार करना है.
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के बारे में-
- दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) दक्षिण एशिया में अंतर क्षेत्रीय सरकारी संगठन और भू राजनीतिक संघ है.
- इसके सदस्य देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका सम्मिलित हैं.
- 2015 के आंकड़ों के अनुसार इसमें दुनिया की 21% आबादी, 3%, क्षेत्रफल, और 9.12% वैश्विक अर्थव्यवस्था समाहित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation