कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री शिवाजीराव गिरधर पाटिल का 22 जुलाई 2017 को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. वे राजनीतिक गलियारों में दादासाहेब के नाम से मशहूर थे. शिवाजीराव गिरधर पाटिल महाराष्ट्र के एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ थे.
शिवाजीराव गिरधर पाटिल:
• शिवाजीराव गिरधर पाटिल का जन्म 5 मार्च 1925 को हुआ था.
• वे स्कूली दिनों में कम्युनिज्म की ओर आकर्षित हुए थे.
• वे 15 वर्ष की आयु में वर्ष 1939 में भाकपा की छात्र शाखा आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के अध्यक्ष चुने गए थे.
• उन्होंने एआईएसएफ और भाकपा के जरिए आजादी के आंदोलन के दौरान कई विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था तथा विभिन्न क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए वे 12 वर्षों तक जेल में भी रहे थे.
• वे वर्ष 1947 के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए तथा महाराष्ट्र विधानसभा, महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए तीन बार निर्वाचित हुए.
• वे वर्ष 1992 से वर्ष 1998 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे.
• महाराष्ट्र में सहकारिता आंदोलन में उनकी सेवाओं हेतु वर्ष 2013 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.
• वे वसंतराव नाईक, एस.बी. चव्हाण और वसंतराव पाटील के मुख्यमंत्रित्व काल में वर्ष 1950 से वर्ष 1970 तक विभिन्न मंत्रालयों को संभाला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation