केंद्र सरकार ने गौतम बंबावाले को चीन में भारत का अगल राजदूत नियुक्त किया है. जानेमाने राजनयिक गौतम बंबावाले वर्तमान में पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त हैं. इसके अलावा पोलैंड में भारत के राजदूत अजय बिसारिया को पाकिस्तान में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की.
भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी गौतम बम्बावाले को विजय गोखले के स्थान पर नियुक्त किया गया है. विजय गोखले को जून में विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) नियुक्त किया गया.
गौतम बंबावाले के बारे में-
- गौतम बंबावाले वर्ष 1984 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं.
- गौतम बंबावाले भूटान में भी भारत के राजदूत रह चुके हैं.
- वह विदेश मंत्रालय में चीन डेस्क को हेड कर चुके हैं. यह डेस्क जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया और उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को लेकर काम करता था.
- बंबावाले जर्मनी, अमेरिका और चीन में भी काम कर चुके हैं. वर्ष 2007 में चीन केस गॉन्गझू में वो पहले भारत के पहले कॉन्युल जनरल बने.
- पाकिस्तान में भारत के राजदूत रहते हुए गौतम बंबावाले ने भारत और पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भारत का पक्ष मजबूती से पाकिस्तान की सरकार के सामने रखा है. पाकिस्तान में उनकी नियुक्ति दिसंबर 2015 में की गई.
- एस जयशंकर के साथ वह विदेश सचिव भी रहे.
टिप्पणी-
हाल ही में डोकलाम में भारत और चीन की सेना के बीच तनातनी के कारण दोनों देशों के संबंधों में आई खटास को देखते हुए बंबावाले की पहली बड़ी जिम्मेदारी संबंधों को पटरी पर लाने की होगी. बंबावाले की नियुक्ति के साथ वर्तमान में पोलैंड में भारत के राजदूत अजय बिसारिया को पाकिस्तान में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation