भारत सरकार और संयुक्त राज्य अमेरिका के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 की योजना के लिए नीति आयोग से मुलाकात की. वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 का आयोजन हैदराबाद में होने जा रहा है. यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर 2017 तक आयोजित किया जाएगा.
सम्मेलन में भारतीय उद्यमियों को नए विचार रखने, भागीदारी बनाने, वित्त पोषण और नवीन उत्पादों एवं सेवाओं के लिए अवसर उपलब्ध होंगे. नीति आयोग ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया है. इस बार के सम्मेलन का विषय पहले महिला, सभी के लिए समृद्धि है.
इटली जी-7 इंटीरियर मंत्रियों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा
शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अमरीकी राष्ट्रपति सलाहकार इवांका ट्रम्प द्वारा किया जाएगा, जो अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे. वे अपने कार्यकाल में महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों की एक मज़बूत हिमायती के रूप में उभरी हैं.
अमेरिका ने भारत सरकार और नीति आयोग से चर्चा के बाद इस आयोजन के लिये हैदराबाद को चुना क्योंकि यह प्रौद्योगिकी हब है और यहाँ अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस जैसे संस्थान भी हैं.
मुख्य तथ्य:
यह पहला मौका है जब वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस, 2017) दक्षिण एशिया में हो रहा है. यह सम्मेलन भारतीय उद्यमियों को अपने विचार रखने, भागीदारी बनाने, वित्त पोषण की व्यवस्था और अनूठे उत्पाद तथा सेवाओं को सृजित करने में सक्षम बनाएगा.
इससे न केवल विश्व में प्रचलित बेहतर गतिविधियां भारत आएंगी, बल्कि वैश्विक उद्यमिता वातावरण में भारत के लिए बहुमूल्य स्थान सृजित होगा. सम्मेलन में चार क्षेत्रों पर प्रमुखता से जोर होगा. ये क्षेत्र स्वास्थ्य देखभाल और जीव विज्ञान, डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और बुनियादी ढांचा तथा मीडिया और मनोरंजन हैं.
इसमें चारों क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी और उद्यमिता से जुड़े महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर गौर किया जाएगा. साथ ही परिचर्चा में भाग लेने वालों तथा श्रोताओं के बीच भी संवाद होगा. तीन दिन चलने वाले सम्मेलन में उद्यमी, निवेश और संबंधित पक्ष एक मंच पर आकर संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे और गठजोड़ को आगे बढ़ाएंगे.
सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसमें रुचि रखने वाले उद्यमी एचटीटीपी डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू जीईएस 2017 डॉट गॉव डॉट इन इंटरप्रेन्यूर्स डॉट पीएचपी पर 7 अक्टू बर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ष 2010 में पहले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का आयोजन व्हाइट हाउस में किया था. उसके बाद से यह केन्या, मोरक्को, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया में हो चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation