होमी व्यारवाला को गूगल ने डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी

Dec 9, 2017, 10:11 IST

होमी व्यारवाला ने रुढ़िवादी विचारधारा को पीछे छोड़ते हुए फोटो जर्नलिजम में करियर बनाया और वह भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार बनीं.

Google Doodle pays tribute to Homai Vyarawalla
Google Doodle pays tribute to Homai Vyarawalla

गूगल भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार होमी होमी व्यारवाला को उनके 104वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी. गूगल ने उनका डूडल बनाकर 09 दिसंबर 2017 को उन्हें सम्मान अर्पित किया.

होमी व्यारवाला ने रुढ़िवादी विचारधारा को पीछे छोड़ते हुए फोटो जर्नलिजम में करियर बनाया और वह भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार बन गईं.

होमी व्यारवाला के बारे में

•    होमी व्यारवाला का जन्म गुजरात में 9 दिसंबर 1913 को एक पारसी परिवार में हुआ था.

•    वर्ष 1938 में होमी ने पेशेवर तौर पर फोटोग्राफी आरंभ की. उन दिनों फोटोग्राफी को पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था और इस क्षेत्र में व्यारावाला की सफलता एक बड़ी उपलब्धि थी.

•    उनके पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे जिसके कारण उन्हें बचपन में यात्रा के काफी अवसर मिले. जब उनके पिता मुंबई आकर बस गए तो उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय और सर जे जे स्कूल ऑफ आर्ट में पढ़ाई की.

•    उन्होंने वर्ष 1930 के दशक में अपना करियर शुरू किया था. दूसरे विश्व युद्ध के शुरू होने पर उन्होंने बॉम्बे स्थित ‘द इल्युस्ट्रेटेड वीकली ऑफ़ इंडिया’ पत्रिका के लिए काम पर काम करना आरंभ किया.

 

यह भी पढ़ें: भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2017 बनीं

 

•    होमी व्यारवाला को उस समय राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली जब वे वर्ष 1942 में अपने परिवार के साथ ब्रिटिश सूचना सेवा में काम करने के लिए दिल्ली चली आई.

•    दिल्ली में होमी व्यारवाला ने हो ची मिन्ह, अमेरिकी राष्ट्रपतियों आइजनहॉवर और जॉन एफ कैनेडी जैसे नेताओं की फोटो के साथ साथ मैमी आइजनहॉवर और जैकलिन केनेडी की भी शानदार तस्वीरें खींची.

•    होमी ने इस क्षेत्र में 1938 से 1973 तक सफलतापूर्वक काम किया.

•    वर्ष 1970 में उनके पति की मृत्यु हो गई जिसके बाद वे 1982 में अपने बेटे फारूख के साथ वडोदरा में बस गईं. 15 जनवरी 2012 में उनका देहांत हो गया.

•    होमी व्यारवाला को वर्ष 2011 में भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था

•    गूगल ने होमी को 'फर्स्ट लेडी ऑफ द लेंस' के तौर पर सम्मानित किया है. यह डूडल मुंबई के कलाकार समीर कुलावूर ने बनाया है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News