भारत सरकार ने ब्लू व्हेल गेम पर प्रतिबंध लगाया

Aug 16, 2017, 10:11 IST

सरकार ने प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लू व्हेल गेम डाउनलोड करने संबंधित लिंक हटाने को कहा है.

blue whale challenge game banned
blue whale challenge game banned

केंद्र सरकार द्वारा जारी एक निर्देश में ऑनलाइन कंप्यूटर और मोबाइल गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.

केंद्र सरकार द्वारा इसे खेलने वाले बच्चों पर हो रहे दुष्प्रभावों की शिकायत के बाद इस पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. सरकार ने प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यह गेम डाउनलोड करने संबंधित लिंक हटाने को कहा है.

सरकार का कदम
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सर्च इंजन गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और याहू इंडिया के अतिरिक्त सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप को ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को डाउनलोड करने की सुविधा या इससे जुड़ा कोई भी लिंक अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने को कहा है.

मंत्रालय के वरिष्ठ निदेशक अरविंद कुमार द्वारा 11 अगस्त को जारी निर्देश में ब्लू वेल चैलेंज गेम के अलावा इससे मिलते-जुलते नाम वाले ऑनलाइन गेम्स के लिंक भी हटाने को कहा गया था.

CA eBook

ब्लू व्हेल का दुष्प्रभाव
इसे खेलने वाले बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति पनपने की घटनाओं की शिकायतों के बाद केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य सरकारों की मांग पर केंद्र सरकार ने 'ब्लू व्हेल चैलेंज' पर प्रतिबंध लगाया गया है.

गेम पर प्रतिबंध की आशंका को देखते हुये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले ही कई प्रॉक्सी अथवा मिलते-जुलते यूआरएल या आईपी एड्रेस बना लिये गये थे. इसके मद्देनजर ही सरकार ने अपने निर्देश में सर्च इंजन और सोशल मीडिया वेबसाइट से ब्लूव्हेल चेलैंज गेम से मिलते जुलते नाम वाले या यूआरएल वाले गेम के लिंक भी हटाने के लिए आदेश जारी किया.

क्या है ब्लू व्हेल चैलेंज

रूस के फिलिप बुडेकिन ने वर्ष 2013 में यह गेम बनाया था. द ब्लू व्हेल चैलेंज नाम से बनाए गये इस गेम में अब तक  130 लोगों की जान जा चुकी है. वर्ष 2015 में इसे खेलते समय आत्महत्या का पहला मामला सामने आया था.

दरअसल यह गेम खेलने वाले के मोबाइल पर उसे 50 दिन का चेलेंज देता है जिस दौरान खेलने वाले व्यक्ति को वह सब करना होता है जो गेम कहता है. मसलन, हाथ पर ब्लेड से कोई आकृति बनाना, रात को अकेले घर से निकलना, खुद को चोट पहुंचाना और आखिरी चैलेंज आत्महत्या करने का होता है. कहा जा रहा है कि इसे एक बार मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद उसे जब तक पूरा नहीं करते हटाया नहीं जा सकता. विश्वभर में किशोरों को आत्महत्या एवं आपराधिक गतिविधियों के लिय उकसा रहे इस गेम पर विभिन्न देशों द्वारा प्रतिबन्ध लगाया जा चुका है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News