भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपए का नोट जारी करने सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी है. यह नोट महात्मा गांधी सीरिज का नया नोट होगा. इस नोट पर आबीआई गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
200 रुपए का नोट रिजर्व बैंक के कुछ ऑफिस और चुनिंदा बैंकों से जारी किया जाएगा. नोट में आगे की तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का फोटो और पीछे की तरफ सांची स्तूप बनाया गया है. पिछले वर्ष की गई नोटबंदी के बाद यह पांचवां नया नोट है जिसे सरकार जारी करेगी.
200 रुपए का नोट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार आज जारी किया जाएगा. 200 रुपए का नोट चलन में आने के बाद नकदी की परेशानी दूर होगी और 100 रुपए के नोट पर भी दबाव कम होगा.
200 रुपए नोट के सुरक्षा मानक-
• नोट के सिक्योरिटी थ्रेड में भारत और आरबीआई लिखा होगा.
• नोट को मोड़े जाने पर थ्रेड का कलर हरे से नीले में बदल जाएगा.
• 100 और 500 के बीच कोई नोट न होने के कारण यह लें दें की को सुविधाजंक बनाएगा.
• पिछले वर्ष की गई नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार 2000, 500, 50, 1 के नोट जारी कर चुकी है. अब 200 का नोट जारी किया जाना है.
उपलब्धता-
200 का नोट दसवां नोट होगा. 200 का नोट अभी अभी एटीएम मशीनों में नहीं मिलेगा. इस नोट के हिसाब से एटीएम मशीनों का रिकैलिब्रेशन किया जाएगा. 200 के नोट की लंबाई मौजूदा नोटों से अलग है. वर्तमान में यह नोट बैंक शाखाओं में ही उपलब्ध होगा.
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री सौम्यकांति घोष के अनुसार इससे 2000 हजार का खुल्ला मिलने में सुविधा रहेगी. अभी भारत में 1,2,5,10,20,50,100,500 और 2000 के मिलाकर 9 तरह के नोट प्रचलन में हैं.
200 रुपए नोट की प्रमुख बातें-
• सामने की तरफ से देखने पर 200 रुपए नोट में आर-पार नजर आने वाला 200 लिखा नजर आएगा.
• नए 200 अंक की तस्वीर भी 200 रुपए के नोट पर दिखाई देगी.
• नोट पर 200 देवनागरी में लिखा होगा. नोट के राइट साइड में अशोक स्तंभ नजर आएगा. स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी नोट पर दिखाई देगा.
• नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी. नोट पर महात्मा गांधी का वाटर मार्क भी दिया गया है
• नोट पर छोटे अक्षरों में RBI, भारत, 200 और India भी लिखा होगा.
• नोट में लगे सुरक्षा धागे में इंडिया और भारत लिखा होगा. इस धागे का रंग हरे से नीले में बदल जाएगा.
• 200 रुपए के नोट के पीछे नोट के छपने की तारीख दर्ज है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation