अक्टूबर 2016 में वैज्ञानिकों की एक टीम ने नॉर्थ पोल से 1000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जर्मन तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर के नाज़ी ठिकाने की खोज की.
पिछली कई सदियों से इस स्थान की खोज नहीं की गयी थी तथा इसे शेट्सग्रेबर अथवा ट्रेज़र हंटर के नाम से जाना जाता था.
खोज के मुख्य बिंदु
• इस स्थान से लगभग 500 ऐतिहासिक वस्तुएं एकत्रित की गयी. यह एक जर्मन स्टेशन था जो एलेक्सेंड्रा लैंड आईलैंड से संचालित किया जा रहा था.
• यह माना जाता है कि यह स्टेशन हिटलर ने 1942 में रूस में हमले के बाद बनवाया होगा.
• यह वर्ष 1943 में सुचारू रूप से कार्य कर रहा था जबकि 1944 में इसे समाप्त कर दिया गया.
• वर्ष 1944 में यहां रहने वाला क्रू इन्फेक्टेड पोलर बेयर का कच्चा मीट खाने के कारण उसके जहरीले प्रभाव से मर गया था.
• यह स्थान अब रूस के क्षेत्र में आता है. यहां पाए गये बंकर, पेट्रोल केन तथा डॉक्यूमेंट के कारण नाजी ठिकाने की बात साबित हो सकी.
• शोधकर्ताओं ने यहां से गोलियां, टेंट के टुकड़े तथा जूते प्राप्त किये, इन पर स्वास्तिक का चिन्ह बना हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation