हुरुन इंडिया ने 26 सितंबर 2017 को वर्ष 2017 के सबसे अमीर भारतीय लोगों की सूची जारी की. इस सूची के टॉप 10 अमीरों में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी शामिल हैं.
पिछले छह वर्षों से अमीरों की सूची तैयार कर रही शोध इकाई हुरुन ने मीडिया को जारी बयान में कहा, ‘एफएमसीजी कंपनी पतंजलि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बालकृष्ण अब देश के शीर्ष 10 अमीरों में शामिल हो गये हैं.”
केंद्र सरकार ने ’दिव्यांग सारथी’ एप का शुभारंभ किया
मुख्य बिंदु
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पिछले 6 वर्षों से लगातार देश के सबसे अमीर शख्स के तौर बने हुए हैं.
- पिछले साल बालकृष्ण 25वें पायदान पर थे.अब 70 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी दौलत में 173 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
- एवेन्यू सुपरमार्ट्स की शानदार सूचीबद्धता से अमीरों की सूची में आठ नये लोगों को जगह मिली.
- मार्च में फोर्ब्स की जारी हुई दुनियाभर के 2000 अमीर लोगों की लिस्ट में बालकृष्ण को 814 वां स्थान दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation