आइसलैंड ने 09 अक्टूबर 2017 को पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. विश्व कप क्वालीफायर में ग्रुप-ई में खेले गए मैच में आइसलैंड ने कुसोवो को 2.0 से मात देकर विश्व कप में अपना स्थान पक्का किया.
लगभग 334,000 की आबादी वाले देश आइसलैंड ने अगले साल रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप टूनार्मेंट में प्रवेश हासिल कर इतिहास रच दिया है. विश्व कप टूनार्मेंट में आइसलैंड और सर्बिया के अलावा, मेजबान देश रूस, जर्मनी, स्पेन, इंग्लैंड, बेल्जियम और पोलैंड ने प्रवेश हासिल कर लिया है.
राष्ट्रीय current affairs के लिए यहां क्लिक करें
मैच की शुरूआत से ही आइसलैंड ने अपना अच्छा प्रदर्शन बनाए रखा था। पहले हाफ में 40वें मिनट में गिल्फी सिगुर्डसोन ने गोल कर टीम का खाता खोला. आइसलैंड ने मैच के अंत तक बनाए रखा और कोसोवो पर 2-0 से ही जीत हासिल की. आइसलैंड विश्व कप में प्रवेश करने वाला सबसे छोटा देश है.
2018 फीफा विश्व कप के बारे में:
• यह 2018 का फीफा विश्व कप का 21वां संस्करण है.
• 2018 फीफा विश्व कप 14 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 के बीच रूस में एक अंतर्राष्ट्रीय पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट है.
• रूस इस प्रतियोगिता की मेज़बानी प्रथम बार कर रहा है.
• अर्जेंटीना में आयोजित हुए वर्ष 2006 विश्व कप के बाद से यूरोप में आयोजित होने वाला यह पहला विश्व कप है.
• इससे पहले वर्ष 2014 का टूर्नामेंट जर्मनी ने जीता था.
• 15 जुलाई 2018 को 2018 फीफा विश्व कप का फाइनल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation