ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट में 119 देशों को शामिल किया गया है जिसमें भारत को 100वां स्थान प्राप्त हुआ है. पिछले वर्ष भारत इस इस सूचकांक (इंडेक्स) में 97वें पायदान पर था. ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2017 में भारत बांग्लादेश, म्यांमार और उत्तर कोरिया से भी पिछड़ गया है.
इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि बच्चों में कुपोषण की उच्च दर से देश में भूख का स्तर इतना गंभीर है और सामाजिक क्षेत्र को इसके प्रति मजबूत प्रतिबद्धता दिखाने की आवश्यकता है.
मुख्य बिंदु
• कुल 119 देशों में भारत 100वें स्थान पर है और समूचे एशिया में सिर्फ अफगानिस्तान और पाकिस्तान उससे पीछे हैं.
• 31.4 स्कोर के साथ भारत का साल 2017 का ग्लोबल हंगर इंडेक्स अंक ऊंचाई की तरफ और गंभीर श्रेणी में है.
• चीन की रैंकिंग 29, नेपाल 72, म्यांमार 77, श्रीलंका 84 और बांग्लादेश 88 स्थान पर हैं.
विस्तृत हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें
• भारत से भी पीछे पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रमश: 106वें और 107वें स्थान पर हैं.
• इस सूचकांक के ज़रिए विश्व भर में भूख के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान की उपलब्धियों और नाकामियों को दर्शाया जाता है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स
सर्वेक्षण की शुरुआत इंटरनेशनल फ़ूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने की थी और वेल्ट हंगरलाइफ़ नामक एक जर्मन स्वयंसेवी संस्थान ने इसे सबसे पहले वर्ष 2006 में जारी किया था. वर्ष 2007 से इस अभियान में आयरलैंड का भी एक स्वयमसेवी संगठन शामिल हो गया. इस सूचकांक के ज़रिए विश्व भर में भूख से संबंधित आंकड़ों का ब्यौरा एकत्रित किया जाता है जिससे सरकारों की उपलब्धियां एवं उनकी विफलताएं सामने आती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation