भारत ने एशिया हॉकी कप के फाइनल मुकाबले में 22 अक्टूबर 2017 को मलेशिया को हराकर ख़िताब जीता. भारत ने कुल तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है.
फाइनल मुकाबले में मिली कड़ी चुनौती के बावजूद भारत ने 2-1 से जीत दर्ज करके 10 वर्ष बाद इस एशियन प्रतियोगिता में जीत दर्ज की. भारत पहली बार मलेशिया के खिलाफ फाइनल में खेल रहा था.
इससे पूर्व वर्ष 2003 कुआलालम्पुर में पहली बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था. इसके बाद भारत ने वर्ष 2007 में चेन्नई में आयोजित मुकाबले में एशिया कप जीता था.
खेल संबंधी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
मुख्य बिंदु
• बेस्ट गोल का सम्मान भारत के खिलाड़ी हरमनप्रीत ने जीता. इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी रहे.
• मनदीप सिंह (तीसरे मिनट) और ललित उपाध्याय (29वें मिनट) के गोल की बदौलत वह तीसरी बार यह खिताब जीतकर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की बराबरी करने में सफल रहा.
• गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया ने सर्वाधिक चार बार यह ख़िताब जीता है.
• मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल शाहरिल सबाह ने 50वें मिनट में किया.
• भारत पहली ऐसी टीम बन गयी है जिसने एक ही समय में एशिया के तीनों महत्वपूर्ण खिताब एशियाई खेलों का स्वर्ण, एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी और एशिया कप जीते.
• मैच के अंतिम क्षणों (55वें मिनट) में मलयेशिया को पेनल्टी कॉर्नर के रूप में बराबरी करने का बढ़िया मौका था, लेकिन भारतीय टीम ने बखूबी बचाव किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation