भारतीय मूल की गिना मिलर ब्रिटेन की सबसे प्रभावशाली अश्वेत व्यक्ति बनीं

Oct 26, 2017, 09:45 IST

गिना मिलर को यह सम्मान उस कानूनी लड़ाई को जीतने के लिए दिया गया, जिसमें उन्होंने संसदीय अनुमति के बिना ब्रेक्जिट की प्रक्रिया शुरू करने से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को रोका था.  

Indian origin Gina Miller named Britains most influential black person
Indian origin Gina Miller named Britains most influential black person

ब्रिटेन में हुए एक सर्वेक्षण में भारतीय मूल की महिला गिना मिलर को ब्रिटेन की सबसे प्रभावशाली अश्वेत व्यक्ति के तौर पर चयनित किया गया. गिना मिलर एक प्रचारक हैं तथा उन्हें अश्वेत शख्सियत के लिए हुए चुनाव में 24 अक्टूबर 2017 को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ.

गिना मिलर को यह सम्मान उस कानूनी लड़ाई को जीतने के लिए दिया गया, जिसमें उन्होंने संसदीय अनुमति के बिना ब्रेक्जिट की प्रक्रिया शुरू करने से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को रोका था.

अफ्रीकी और अफ्रीकी कैरेबियाई विरासत के 100 लोगों की ‘पावरलिस्ट’ 2018 में गीना मिलर शीर्ष पर हैं. लंदन में ‘पावरफुल मीडिया’ ने यह सूची प्रकाशित की. इस अवसर पर गिना मिलर ने कहा कि मेरे जिस कदम की इतनी आलोचना की गई उसके लिए सम्मान मिलना मेरे लिए अदभुत अनुभूति है.


अमेरिकी लेखक जॉर्ज सांडर्स ने मैन बुकर पुरस्कार जीता



गिना मिलर के बारे में

•    गिना नादिरा सिंह उर्फ गीना मिलर का जन्म ब्रिटिश गयाना (अब गयाना) में हुआ था.

•    वह गयाना के पूर्व अटार्नी जनरल दूनदान सिंह की बेटी हैं. उनकी आयु 52 वर्ष है.

•    गिना ने ‘बेस्ट फॉर ब्रिटेन’ अभियान में एक प्रमुख प्रचारक की भूमिका निभाई थी.

•    ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के मामले पर अपना रूख व्यक्त करने पर सोशल मीडिया पर ब्रेग्जिटर्स द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद उन्हें और उनके परिवार को लंदन में कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.

•    गिना मिलर लंदन में अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News