केंद्र सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020 तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती मनाये जाने की घोषणा की. केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी के संदेश का प्रसार करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है.
इस उद्देश्य के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय समिति गठित की गई है. इस समिति में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राजनीतिक प्रतिनिधि, गांधीवादी विचारक और सभी क्षेत्रों के जाने-माने व्यक्ति शामिल होंगे.
अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया गया
समिति समारोहों के लिए नीतियों, कार्यक्रमों, क्रियाकलापों का मार्गदर्शन करेगी और उन्हें मंजूरी देगी. यह समिति समय-समय पर लिए गए फैसलों के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेगी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश को साफ-सुथरा बनाने के मिशन में जुटे प्रधानमंत्री के अभियान को हर जिले में युद्धस्तर पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को प्रेरणा का बड़ा स्रोत बताया. महात्मा गांधी की वर्ष 2019 में 150वीं जयंती के आयोजन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि त्योहार तथा वर्षगांठ बदलाव की दिशा में ऊर्जा तथा प्रेरणा के स्रोत बन सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वकच्छर भारत के सपने को पूरा करने के लिए 2 अक्टूनबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल क्रियान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी. इस अभियान का उद्देश्य पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation