हैदराबाद में 30 नवंबर 2017 को संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय उद्यमियता सम्मेलन (जीईएस) में नीति आयोग ने महिला प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा की. यह प्रकोष्ठ महिला उद्यमियों की सहायता हेतु गठित किया जायेगा.
तेलंगाना सरकार ने भी ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेटर की स्थापना सहित तीन पहलों की घोषणा की. नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने घोषणा की कि जीईएस सम्मेलन की समाप्ति के उपरांत यह प्रकोष्ठ कानूनी और बौद्धिक संपदा सहित सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने एवं उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा.
यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग का गठन करने के लिए मंजूरी प्रदान की
मुख्य बिंदु
• अटल इनोवेशन मिशन के तहत महिला विद्यालयों को टिंकरिंग लैब्स के लिए प्राथमिकता के आधार पर चुना जायेगा.
• इस चयनित विद्यालयों में रॉबोट और 3डी प्रिंटर की सुविधा प्रदान की जायेगा.
• उन्होंने यह भी घोषणा की कि अटल इनोवेशन मिशन के तहत महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित उद्योगों को इनक्यूबेटर की सुविधा प्रदान की जायेगी.
• अटल इनोवेशन मिशन के तहत राज्यों को सहायता के लिए डब्ल्यूई-हब के साथ जोड़ा जायेगा.
• महिला उद्यमियों के लिए विशेष रूप से 15 करोड़ रुपये के एक कोष के साथ एक प्रौद्योगिकी निधि (टी-फंड) की स्थापना की घोषणा की गयी.
• इस फंड के तहत महिलाओं के उद्यमियों को 1 करोड़ रुपये से 25 लाख रुपये मिल सकते हैं.
• महिला उद्यमियों को निजी क्षेत्र से सरकार द्वारा की गई कुल खरीद के 20 प्रतिशत में एक चौथाई हिस्सा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 200 सरकारी सेवाओं के लिए एक मोबाइल एप्प लॉन्च
Comments
All Comments (0)
Join the conversation