उत्तर कोरिया ने 03 सितम्बर 2017 को छठा परमाणु परीक्षण किया. यह उसके पांचवे परमाणु परीक्षण से कम से कम दस गुना ज्यादा शक्तिशाली था. परीक्षण के वक्त रिक्टर पैमाने पर 6.3 के भूकंप की तरह धरती डोली. चीन और रूस में भूकंप का झटका महसूस किया गया.
उत्तर कोरिया का दावा है कि उसने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया ने पांचवे परमाणु परीक्षण के वक्त भी ऐसा ही दावा किया था. हाइड्रोजन बम परमाणु बम से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली होता है.
उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को नज़रअंदाज़ कर अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को जारी रखा है. उत्तर कोरिया ने सितंबर 2016 में ही अपना अंतिम परमाणु परीक्षण किया था. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला परमाणु परीक्षण है.
उत्तर कोरिया ने पूर्व में भी अपने परमाणु परीक्षण यहीं किये थे. यह उत्तर कोरिया द्वारा ऐसी परमाणु मिसाइल क्षमता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे वह अमेरिका में कहीं भी हमला करने में सक्षम हो. उत्तर कोरिया ने पिछले साल दो परमाणु परीक्षण किये थे.
उत्तर कोरिया ने पहला परमाणु परीक्षण वर्ष 2006 में किया था. उत्तर कोरिया इससे पहले वर्ष 2006, 2009, 2013 और वर्ष 2016 में परमाणु बमों का परीक्षण कर चुका है.
पृष्ठभूमि:
उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने लंबी दूरी की मिसाइल के लिए डिजाइन किए गए एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है और उसने अपने इस छठे और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया. हालांकि, उसके इस कदम पर विश्व के कई प्रमुख देशों ने चिंता जाहिर की है और अमेरिका ने सख्त आर्थिक प्रतिबंधों की सूची तैयार करने की बात कही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation