नानाजी देशमुख की जयंती पर 11 अक्टूबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूसा में स्थित इंडियन एग्रिकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम से ग्राम संवाद मोबाइल एप्प तथा दिशा पोर्टल लॉन्च किये.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांव के विकास के लिए की जा रहे सभी पहलों को समय पर पूरा करना होगा और इसका परिणाम लाभार्थियों तक पहुंचा अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में ग्रामीण विकास की गति तेज होगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने गांवों में काम आने वाले नए अविष्कारों का उल्लेख किया. साथ ही उन्होंने एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया. यह प्रदर्शनी गांवों में टेक्नालॉजी विषय पर आधारित है. इस प्रदर्शनी में ऐसे 100 से भी ज्यादा यंत्र प्रदर्शित किए गये, जिनसे गांवों में जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है.
विस्तृत हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें
मुख्य बिंदु
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ग्राम संवाद एप्प' लॉन्च किया जिसका उद्देश्य देशवासियों को सरकार की ओर से महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना है.
• इसके तहत किसानों को सीधे तौर पर डिजिटल इंडिया से जोड़ा जा सकेगा.
• प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसके द्वारा कृषि क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी.
• ग्राम संवाद एप्प के जरिए इस बात की निगरानी की जा सकेगी कि सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, वो ग्राम पंचायत स्तर पर किस तरह काम कर रही हैं.
• सरकारी योजनाओं को जिले के स्तर पर ठीक से लागू किया जा सके इसके लिए दिशा पोर्टल भी लांच किया गया.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नानाजी देशमुख के नाम पर एक डाक टिकट भी जारी किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation