प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीपिंस में चावल अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने मनीला स्थित महावीर फिलीपीन फाउंडेशन का भी दौरा किया. यह भारत और फिलीपींस के बीच दीर्घकालिक मानवीय सहयोग कार्यक्रम है.

Nov 14, 2017, 11:57 IST
PM Narendra Modi inaugurates rice field laboratory in Philippines
PM Narendra Modi inaugurates rice field laboratory in Philippines

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर 2017 को फिलीपिंस के दौरे के दौरान उनके नाम पर रखे गये अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने ‘श्री नरेन्द्र मोदी रिसिलिएंट राइस फील्ड लैबोरेटरी’का उद्घाटन किया.

उन्होंने आईआरआरआई जीन बैंक को चावल बीज की दो भारतीय किस्में सौंपीं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिलीपींस स्थित लॉस बनोस में अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान (आईआरआरआई) का दौरा भी किया.

आईआरआरआई एक महत्वपूर्ण शोध संस्थान है जो चावल विज्ञान के जरिए गरीबी और भुखमरी में कमी करने, चावल उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य बेहतर करने तथा खुशहाली बढ़ाने और भावी पीढि़यों के लिए चावल पैदावार हेतु अनुकूल माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

Rojgar Samachar eBook


प्रधानमंत्री मोदी ने मनीला स्थित महावीर फिलीपीन फाउंडेशन का भी दौरा किया. यह भारत और फिलीपींस के बीच दीर्घकालिक मानवीय सहयोग कार्यक्रम है. इसकी स्थापना मनीला के भारतीय मूल के मेयर डॉ. रमन बगटसिंग ने की थी. महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से इस फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को आवश्यक पैर सुलभ कराने के लिए 'जयपुर फुट' की फिटमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री ने 'जयपुर फुट' से लाभान्वित लोगों से बातचीत भी की.

मोदी ने एक फोटो प्रदर्शनी की समीक्षा की, जिसमें बाढ़ सहने योग्य, व सूखा सहने योग्य व खारापन सहने योग्य चावल की किस्मों व महिला कृषि सहकारी समितियों के साथ आईआरआरआई के कार्यो का प्रदर्शन किया गया. आईआरआरआई वाराणसी में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करेगा, जो फिलीपींस में इसके मुख्यालय के बाहर अपनी तरह का पहला केंद्र होगा.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News