भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाडी पूनम रानी को 15 दिवसीय यूरोप दौरे के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. टीम में दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है.
गोलकीपर सविता को उपकप्तान बनाया गया है. यूरोप में महिला हॉकी प्रतियोगिता पांच सितंबर से हॉलैंड में आरम्भ हो रही है. फारवर्ड पंक्ति में वंदना कटारिया, रीना के और लाल रेम्सियामी उनकी सहयोगी खिलाड़ी हैं.
पूनम रानी के बारे में-
हरियाणा के हिसार की रहने वाली पूनम रानी टीम में फारवर्ड खिलाडी हैं. उन्हें स्ट्राइकर रानी के नाम से भी जाना जाता है.
पूनम रानी देश के लिए 186 मैच खेल चुकी हैं. एंकल ट्विस्ट होने के कारण यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका टूर पर हिस्सा नहीं ले पाई.
टीम के बारे में-
टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी है. इन खिलाडियों में डिफेंस में दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, नवदीप कौर और रश्मिता मिंज होगी. सविता और रजनी ई गोलकीपर हैं.
मैदान में मिडफील्ड का जिम्मा नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज और नेहा गोयल पर रहेगा.
भारतीय टीम के अन्य सदस्य-
गोलकीपर- सविता (उपकप्तान), रजनी ई
डिफेंडर- दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, नवदीप कौर, सुनीता लाकड़ा, रश्मिता मिंज
मिडफील्डर- नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल
फारवर्ड- पूनम रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, रीना के, लालरेम्सियामी.
पृष्ठभूमि-
विश्व महिला हॉकी लीग में भारतीय टीम 8वें स्थान पर रही. विश्व हाकी लीग सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से हार गई.
वर्ष के आरम्भ में टीम ने बेलारूस के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला जीती और कनाडा में विश्व हाकी लीग के दूसरे दौर में पोडियम पर रही. इसके बाद न्यूजीलैंड से पांच मैचों की श्रृंखला हार गई.
कप्तान पूनम रानी के अनुसार टीम ने अपनी गलतियों पर मेहनत की है और उनमें सुधार की कोशिश की जाएगी. हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इसके लिये मेहनत कर रहे हैं.
मुख्य कोच मगये शूअर्ड के अनुसार नीदरलैंड दौरे से खिलाड़ियों का पूल बड़ा होगा जिससे जापान में होने वाले महिला एशिया कप के लिये टीम चुनने में आसानी होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation