राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार कृषि रोड मैप 2017-2022 का 09 नवम्बर, 2017 पटना में शुभारंभ किया. रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा था.
जीएसटी काउंसिल ने 28% स्लैब में सिर्फ 50 लग्जरी वस्तुओं को रखने का निर्णय किया
इससे पहले वह बिहार के राज्यपाल थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अनुसार अपने राज्यपा के कार्यकाल के दौरान राज्य के सभी वर्गों और क्षेत्रों के लोगों से मिले सम्मान तथा स्नेह को हमेशा याद रखेंगे.
राष्ट्रपति ने कृषि रोड मैप वर्ष 2017-2022 का शुभारंभ चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में किया, जो अप्रैल 2017 से मनाया जा रहा है. उन्होंने इसे किसानों के हित में नए ‘कृषि रोड मैप’ के शुभारंभ का सही समय कहा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अनुसार महात्मा गांधी ने सत्याग्रह के माध्यम से इस बात पर बल दिया कि किसान भारतीय जीवन और नीति निर्माण का केंद्र हैं और यह बात आज भी प्रासंगिक है.
विस्तृत current affairs
कृषि रोड मैप-
- बिहार सरकार ने किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श कर वर्ष 2008 में पहले ‘कृषि रोड मैप’ का शुभारंभ किया. वर्ष 2017 का यह ‘रोड मैप’ तीसरा है.
- इसमें कृषि क्षेत्र के विकास हेतु व्यापक और समन्वित योजनाएं समाहित हैं.
- इस अवसर पर सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए वे अपनी नीतियां बनाए.
- राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि तीसरे कृषि रोड मैप से बिहार में कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन बढ़ेगा तथा कृषक समुदाय सशक्त बन सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation