राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 02 अक्टूबर 2017 को कीर्ति मंदिर में ग्रामीण गुजरात को खुले में शौच मुक्त घोषित किया. उन्होंने यह घोषणा महात्मा गांधी की जन्मस्थली कीर्ति मंदिर, पोरबंदर का दौरा करने के बाद की.
गांधी जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति ने कीर्ति मंदिर में ग्रामीण गुजरात को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित किया.
प्रसिद्ध रॉकस्टार टॉम पैटी का निधन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अनुसार ग्रामीण ओडीएफ के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए गुजरात ने गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के मुख्यमंत्री और उनके पूरे दल को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी.
भारत में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लाइसेंसी हथियार: रिपोर्ट
प्रमुख तथ्य-
- राष्ट्रपति ने कहा स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों और सरकारी विभागों की ही जिम्मेदारी नहीं हैं बल्कि यह एक बहु-साझेदारी राष्ट्रीय अभियान हैं.
- लगभग सौ वर्ष पूर्व गांधी जी ने शौचालय की सफाई स्वंय करके अपने प्रयासो से यह हमें सिखाने की कोशिश की.
- 2 अक्टूबर, 2019 तक स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
- गुजरात द्वारा प्रर्प्त यह उपलब्धि स्वच्छ भारत की दिशा में एक बड़ा कदम हैं. .
- जब महात्मा गांधी स्वतंत्रता आंदोलन के नेता थे, सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के मूर्तिकार थे, सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन आगामी इकतीस अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.
- बापू और सरदार पटेल के योगदान के बिना आधुनिक भारत की कल्पना भी असंभव है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation