पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ ख़िताब जीता

दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में आयोजित इस प्रतियोगिता में सिंधु ने नोज़ोमी ओकुहारा को 22-20, 11-21, 21-18 से हराया.

Sep 18, 2017, 09:36 IST
PV Sindhu wins Korea Open Super Series
PV Sindhu wins Korea Open Super Series

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 17 सितंबर 2017 को कोरिया ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज़ जीतकर नया इतिहास रचा. पीवी सिंधु ने जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को हराकर यह ख़िताब जीता.

दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में आयोजित इस प्रतियोगिता में सिंधु ने नोज़ोमी ओकुहारा को 22-20, 11-21, 21-18 से हराया. इससे पूर्व अगस्त 2017 में ग्लासगो में ओकुहारा ने सिंधु को हराया था.

ग्लासगो में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फ़ाइनल मुक़ाबले में सिंधु नोज़ोमी से हार गयी थीं. सिंधु कोरियाई ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. महिला एकल वर्ग में यह मैच एक घंटा चौबीस मिनट तक चला.

CA eBook

पी वी सिंधु के बारे में:

•    पी वी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ.

•    अंतरराष्ट्रीय सर्किट में, सिंधु कोलंबो में आयोजित वर्ष 2009 सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही.

•    उन्होने वर्ष 2010 में ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज के एकल वर्ग में रजत पदक जीता.

•    वे चीन के ग्वांग्झू में आयोजित वर्ष 2013 के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है.

•    उन्होंने वर्ष 2016 में गुवाहाटी में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

•    सिंधु ने वर्ष 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीता.

•    सिंधु ने वर्ष 2001 के ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन बने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर बैडमिंटन को अपना करियर चुना.

•    पीवी सिंधु ने वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता था.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News