रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की

Jul 25, 2017, 12:20 IST

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां पूरी कैबिनेट ने नए राष्ट्रपति की अगवानी की तथा उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गयी.

Ramanth Kovind took oath as Indias new president
Ramanth Kovind took oath as Indias new president

रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. रामनाथ कोविंद का पद शपथ ग्रहण समारोह संसद के केन्द्रीय हॉल में आयोजित किया गया.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुर्सियों की अदला-बदली की. इसके बाद नियम के अनुसार रामनाथ कोविंद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ बग्घी से राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां पूरी कैबिनेट ने नए राष्ट्रपति की अगवानी की तथा उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गयी. यहीं पर रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला.

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी कैडर का कोई नेता देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हुआ हो.

CA eBook


रामनाथ कोविंद के बारे में


•    रामनाथ कोविंद का जन्म एक अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ.

•    रामनाथ कोविंद की प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लाक के ग्राम खानपुर परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुई.

•    रामनाथ कोविंद ने कानपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई की.

•    गवर्नर ऑफ बिहार की वेबसाइट के अनुसार रामनाथ कोविंद दिल्ली हाई कोर्ट में 1977 से 1979 तक केंद्र सरकार के वकील रहे.

•    1980 से 1993 तक केंद्र सरकार के स्टैंडिग काउंसिल में थे.

•    दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इन्होंने 16 साल तक प्रैक्टिस की. 1971 में दिल्ली बार काउंसिल के लिए नामांकित हुए.

वे वर्ष 2015 में बिहार के राज्योपाल चुने गए. इस दौरान राज्य् के मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका तालमेल काफी अच्छा रहा. इसी वजह से जब एनडीए ने राष्ट्रजपति पद के लिए कोविंद की उम्मीलदवारी की घोषणा की तो नीतीश कुमार ने बेझिझक उनको समर्थन देने की घोषणा की.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News