सैमसंग के उत्तराधिकारी को दक्षिण कोरिया की अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है. सैमसंग के अरबपति वारिस ली-जे-योंग पर भ्रष्टाचार के आरोप थे. वर्तमान में सैमसंग ग्रुप के अध्यक्ष उनके पिता ली-कुन ही हैं.
अदालत ने पांच महीने की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया. 49 वर्षीय ली-जे-योंग फरवरी 2017 से जेल में बंद हैं. योंग को यह सजा सियोल में सुनाई गई.
दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के उत्तराधिकारी ली-जे-योंग पर फरवरी में एक घोटाले में रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया. इसमें रिश्वत, गबन और विदेशों में संपत्ति छुपाना सम्मिलित है.
इससे पहले सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कंपनी के वाइस चेयरमैन ली जेई-योंग (49) को भ्रष्टाचार के इस मामले से जुड़े आरोपों में दोषी करार दिया. सैमसंग के वाइस चेयरमैन ने पूर्व दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे की करीबी दोस्त चोई सून-सिल के फाउंडेशन को भारी भरकम डोनेशन देने की पेशकश की.
इसी चर्चित मामले के कारण दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्यून हे को भी राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा. इस हाई प्रोफाइल मामले की सुनवाई गत मार्च में ही शुरू की गई. योंग और सैमसंग के चार अन्य कार्यकारी अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2015 में एक विवादास्पद विलय समझौते पर समर्थन हासिल करने हेतु तत्कालीन राष्ट्रपति पार्क को लाखों डॉलर की रिश्वत दी.
आरोप -
ली-जे-योंग और सैमसंग के चार अन्य कार्यकारी अधिकारियों पर दो अरब 45 करोड़ 37 लाख 89 हजार रुपये यानी तीन करोड़ 83 लाख डॉलर की रिश्वत देने की पेशकश करने का आरोप था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation