भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी सेलेना सेल्वाकुमार ने मिस्र में जूनियर एंड कैडेट टेबल टेनिस ओपन में तीन स्वर्ण पदक जीते. सेलेना सेल्वाकुमा ने शर्म-अल-शेख में 15 अक्तूबर 2017 को जूनियर गर्ल्स और डबल्स खिताब जीतकर अपना गोल्डन स्वीप पूरा किया.
चेन्नई निवासी 17 वर्षीय खिलाड़ी सेलेना सेल्वाकुमार ने एकल और युगल के स्वर्ण पदक के अतिरिक्त टीम चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया. शीर्ष वरीयता प्राप्त सेलेना सेल्वाकुमार को लड़कियों के एकल में स्वर्ण पदक जीतने हेतु कड़ी मेहनत करनी पड़ी. सेलेना सेल्वाकुमार इस एलीट वर्ष 2017 में आईटीटीएफ विश्व जूनियर सर्किट प्रतियोगिता में अजेय रही.
नवाज शरीफ सहित 261 सांसद, विधायक निलंबित
सेमीफाइनल में सेलेना सेल्वाकुमार का सामना मरियम अल्होडेवी से हुआ. सेरेना ने यह मैच 4-3 (11-9, 11- 8, 10-12, 8-11, 11-8, 5-11 11-5) से जीता.
फाइनल में सेलेना सेल्वाकुमार का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त मार्वा अल्होडेडी से हुआ. सेलेना ने यह मैच भी 4-3 (11-5, 12-10, 8-11, 6-11, 11-3, 6-11, 11-4) से अपने नाम किया.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
सेलेना सेल्वाकुमार ने नाइजीरिया की इस्टर ओरीबामीस के साथ खेलते हुए युगल खिताब जीता. फाइनल में सेलेना सेल्वाकुमार और इस्टर ने मिस्र की फारिदा बाडावे और ग्रीस की मालामातेरिना पापादिमित्रिओयू को 3-2 (11-8, 12-10, 9-11, 8-11, 11-9) से हराया.
सेमीफाइनल में सेलेना सेल्वाकुमार और इस्टर ने शानदार खेल दिखाते हुए मिस्र की सारा अबोसेत्ता और ट्यूनिशिया की अबीर हज साराह को 3-2 (11-7, 4-11, 13-11, 9-11, 12-10) से हराया.
इससे पहले सेलेना सेल्वाकुमार ने मिस्र की खिलाड़ी रिमान हेशाम और वाद इब्राहिम के साथ खेलते हुए मिस्र की शीर्ष वरीयता प्राप्त टीम को फाइनल में 3-2 से हराया और टीम स्वर्ण पर कब्जा किया. उस फाइनल मैच में सेलेना ने दो अहम मैच जीते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation