दिल्ली एनसीआर में फर्नेस ऑयल पर प्रतिबंध: सुप्रीम कोर्ट

Oct 25, 2017, 14:22 IST

दिल्ली-एनसीआर में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण के कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति इनवायरमेंटल प्रोटेक्शन कंट्रोल अथॉरिटी ने अपने सख्त फैसले लेना आरंभ कर दिया है.

Supreme Court bans use of Pet Coke furnace oil in Delhi NCR hindi
Supreme Court bans use of Pet Coke furnace oil in Delhi NCR hindi

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 24 अक्टूबर 2017 को दिए आदेश के अनुसार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के उद्योगों में फर्नेस ऑयल तथा पेट कोक पर प्रतिबंध लगाया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर उचित कार्यवाही न करने पर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
कोर्ट की ओर से गठित कमिटी ने फरनेस ऑयल और पेट कोक को दिल्ली में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजहों में से एक बताया था. कोर्ट ने फरवरी में पर्यावरण मंत्रालय को कदम उठाने को कहा था.

CA eBook


दिल्ली-एनसीआर में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण के कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति इनवायरमेंटल प्रोटेक्शन कंट्रोल अथॉरिटी ने अपने सख्त फैसले लेना आरंभ कर दिया है. समिति के प्रमुख भूरेलाल ने दिल्ली के सबसे प्रदूषित क्षेत्र आनंद विहार का दौरा कर वहां वायु प्रदूषण कम करने को लेकर निर्देश दिए

वर्तमान समय में दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. इस दौरान इनवायरमेंटल प्रोटेक्शन कंट्रोल अथॉरिटी ने कहा है कि इसके लिए सड़कों की धूल बड़ा कारण है.
पीएम 10 का सामान्यक लेवल 100 माइक्रो ग्राम क्यूंबिक मीटर (एमजीसीएम) होना चाहिए जबकि यह 900 तक पहुंच चुका है. इसी तरह पीएम 2.5 का नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम होता है लेकिन यह यहां 500 तक पहुंच गया है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News