रूसी सेना द्वारा सहायता प्राप्त सीरिया की सेना ने 2 मार्च 2017 को ऐतिहासिक पालमीरा शहर को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुक्त कराया.
सीरिया के मानव अधिकार वेधशाला के अनुसार रूस और सीरिया की सेना ने मिलकर सीरिया के पालमीरा शहर पर 2 मार्च को फिर से नियंत्रण स्थापित कर लिया. सेना ने आईएसआईएस के शहर से बाहर जाने के पश्चात् इस ऐतिहासिक पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया.
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना तथा रूस के युद्धक विमानों द्वारा पश्चिमी सीरिया के हुम्स प्रांत में मौजूद तदमुर शहर को भी सेना द्वारा नियंत्रण में ले लिया गया.
पालमीरा में आईएस
• आईएस के आतंकियों ने यह स्थान छोड़ने से पूर्व विभिन्न क्षेत्रों का खनन किया.
• सीरिया में छह वर्ष तक चले गृह युद्ध के दौरान इस शहर पर अनेकों बार आतंकी संगठन ने हमला किया एवं यहां की सांस्कृतिक धरोहरों को नष्ट किया.
• पालमीरा पर मई 2015 में आतंकी संगठन ने कब्ज़ा किया. अतंकवादियों ने यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर इस शहर को पूरी तरह तबाह कर दिया.
• यहां मौजूद विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों के कारण इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर का ख़िताब दिया.
• इसके बाद मार्च 2016 में आईएस को शहर से बाहर खदेड़ दिया गया लेकिन दिसंबर 2016 में उसने फिर से कब्ज़ा कर लिया.
• विभिन्न रपटों के अनुसार रूस के रक्षा मंत्री सेर्गेई शोइगू ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शहर पर नियंत्रण हासिल किये जाने की जानकारी प्रदान की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation