यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में ताजमहल दूसरे स्थान पर पर आया है. यह ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ट्रिप एडवायजरी द्वारा किए गए सर्वे से पता चला. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में आगरा स्थित ‘ताजमहल’ को दूसरी सबसे अच्छी जगह में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने यरुशलम को इज़राइल की राजधानी घोषित किया
मुख्य तथ्य:
• यह सर्वे दुनियाभर के पर्यटकों द्वारा की हुई रेटिंग के आधार पर हुआ है. पहले स्थान पर कम्बोडिया का अंगकोर वाट मंदिर है.
• सर्वे में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की प्रतिक्रिया के आधार पर विश्वभर के सर्वश्रेष्ठ यूनेस्को सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर स्थलों की एक सूची जारी की है.
• ताजमहल को देखने का सबसे अच्छा दृश्य सूर्योदय या सूर्यास्त के समय दिखता है जबकि भीड़ छंट जाती है प्रकाश में उसका सही रूप सामने आता है. मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाए गए इस वैश्विक धरोहर में प्रत्येक वर्ष 80 लाख से अधिक लोग आते हैं.
• इस सूची में चीन की महान दीवार को तीसरा स्थान मिला हैं. दक्षिण अमेरिका के पेरू में स्थित माचु पिचु को चौथा स्थान दिया गया हैं.
• इस सूची में ब्राजील के इगुआजु राष्ट्रीय पार्क, इटली के माटेरा का सस्सी और औशविच बिरकेन, पोलैंड के ऐतिहासिक क्रारो, इस्त्राइल के जेरूसलम के पुराने शहर और तुर्की में इंस्तांबुल के ऐतिहासिक इलाकों को भी शामिल किया गया है.
यूनेस्को के बारे में:
• यूनेस्को की स्थापना वर्ष 1945 में की गई थी, संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के अन्य अभिकरणों में मानव विकास को बढ़ावा देने को शांति की संस्कृति का एक महत्त्वपूर्ण घटक समझा जाता है.
• इसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में स्थित है.
• भारत सरकार ने यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए वर्ष 1949 में एक अंतरिम 'भारतीय राष्ट्रीय आयोग' (आईएनसीसीयू) का गठन किया, जिसे वर्ष 1951 में स्थायी स्वरूप दिया गया.
• आयोग में शिक्षा, प्राकृतिक विज्ञान, समाज विज्ञान, संस्कृति एवं संचार से संबंधित पांच उप-आयोग हैं.
• इसका मुख्य कार्य शिक्षा, प्रकृति तथा समाज विज्ञान, संस्कृति तथा संचार के माध्यम से अंतराष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना है.
विश्वभर में तेजी से बढ़ रहा है प्रकाश प्रदूषण: शोध
Comments
All Comments (0)
Join the conversation