टाइम्स मैगजीन ने 'नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स' सूची 2017 जारी की है. इस सूची में टाइम्स मैगजीन ने एकमात्र भारतीय गुरमेहर कौर का नाम शामिल किया है. गुरमेहर कौर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है. वह मूल रूप से जालंधर की निवासी हैं.
टाइम्स मैगजीन ने उन्हें 'फ्री स्पीच वॉरियर्स' के लिए 13 अक्टूबर 2017 को जारी सूची में टॉप टेन में स्थान दिया है. गुरमेहर कौर के अनुसार इस तरह का सम्मान मिलना काफी गर्व की बात है. साथ ही जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं.
आरबीआई ने ई-वॉलेट्स प्रयोग हेतु दिशा निर्देश जारी किए
गुरमेहर कौर-
- गुरमेहर कौर दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक की छात्रा है.
- गुरमेहर कारगिल के शहीद मनदीप सिंह हैरी की बेटी हैं.
- वह अपने जीवन की यादों पर किताब मूवमेंट ऑफ फ्रीडम भी लिख रही है.
- गुरमेहर प्रोफिट फेलोशिप पर भी काम कर रही हैं.
- गुरमेहर कौर पोस्ट कार्ड्स फोर पीस संस्थान की एंबेसडर हैं, यह संस्था देश में भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाती है.
- उन्होंने जालंधर कैंट के सेंट जोसफ स्कूल से 2001 से 2008 तक पढाई की. वर्ष 2011 से 2015 तक हार्वेस्ट इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययन किया.
- इसके बाद वह अंग्रेजी लिट्रेचर पढ़ने दिल्ली स्थित लेडी श्री राम कालेज फॉर वूमन में आ गई.
स्टूडेंट एक्टिविस्ट और डीयू के लेडी श्री राम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई कर रही गुरमेहर कौर हाल ही में रामजस कॉलेज की घटना (स्टूडेंट्स एंगेस्ट एवीबीपी) के दौरान चर्चा में आई.
दिल्ली के रामजस कॉलेज में एबीवीपी और स्टूडेंट्स के बीच फरवरी 2017 में हुए हिंसा के बाद गुरमेहर कौर के नाम से अभियान चलाया गया. इसी दौरान गुरमेहर कौर एक वीडियो में भी नजर आई.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
वीडियो में गुरमेहर को प्ले कार्ड्स के साथ दिखा गया था, जो काफी वायरल हुआ. इस वीडियो में एक प्लेकार्ड लिए गुरमेहर ने कहा कि 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, युद्ध ने मारा'.
सोशल मीडिया पर एक्टिव गुरमेहर को कई बार फ्री स्पीच के प्रोग्राम्स में भी देखा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation